आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

22 जुलाई 2017

जनरल वी के सिंह जो एक्सपर्ट थे उन्हें रक्षा का काम नहीं दिया ,,, नतीजा रक्षको की रक्षा व्यवस्था ही गड़बड़ा गयी

तीन साल बेमिसाल ,,रक्षा मंत्री आये गए ,मुख्यमंत्री गोवा से आये ,,रक्षा मामले देखे फिर मुख्यमंत्री बन गए ,,रक्षा कैसे होती है जिन्हे पता नहीं उन्हें विभाग दे दिया ,,जनरल वी के सिंह जो एक्सपर्ट थे उन्हें रक्षा का काम नहीं दिया ,,, नतीजा रक्षको की रक्षा व्यवस्था ही गड़बड़ा गयी ,,,रक्षको के शिविरों पर गिनती के आत्मघाती आतंकवादी घात लगाकर हमले कर ,,हमारे रक्षको को शहीद करते रहे ,,पुरे विश्व में घूम कर अरबो रूपये खर्च करने के बाद भी ,,चीन और पकिस्तान को काबू में नहीं कर पाए ,,उलटे उनके तेवर तीखे ,,उनकी बेहूदगियां ,,बद्तमीज़ियां सर चढ़ कर बोल रही ,,है ,,,ऐसे में देश युद्द युद्ध चीख रहा है ,,पकिस्तान को नेस्तनाबूत करने का के ख्वाब कुछ अंध भक्तो को छोड़ कर देश का हर नागरिक बेसब्री से देख रहा है ,,इस ख्वाब के साकार होने के इन्तिज़ार में है ,,लेकिन जब देश दो तरफ दुश्मनो से घिरा है ,,रोज़ रोज़ घुड़किया मिल रही हो ,,तब हमे पता चले ,,हमारे पास ,,हमारे देश के पास ,हमारी सेना के पास लड़ने के लिए गोला बारूद ही नहीं है ,,,तब हमारे देश की सेना का मनोबल ,,हमारी बढ़ी बढ़ी फेकं फांकी का असर विश्व स्तर पर क्या रहा होगा सोचने की बात है ,,देश के साथ इससे बढ़ा खिलवाड़ क्या होगा के अरबो रूपये के टेक्स वसूली के बाद भी हम देश की रक्षा के लिए ,,दुश्मनो को सबक़ सिखाने के लिए गोला बारूद नहीं खरीद सके ,,सिर्फ जुमले ,,भाषणबाज़ी ,,बाते ,,आरोप प्रत्यारोप ,,विदेश यात्राओं में मंत्री बदलने के कार्यक्रमों में हमने देश को दांव पर लगा दिया ,,,अफ़सोस यह खबर जो छुपा लेना चाहिए थी उस खबर को कैग ने सार्वजनिक कर देश को खतरे में डाल दिया ,,कुछ तो अब होना ही चाहिए ,खेर यह मेरा देश है होसलो का देश है ,,जय जवान जय किसान का देश है ,,हर हाल में दुश्मन से टकराकर उसे चकनाचूर कर देगा ,,लेकिन ऐसी ढील पोल ,,ऐसी सार्वजनिक बयानबाज़ी जो देश को खतरे में डाल दे सेनिको का मनोबल तोड़ दे ,,कुछ कार्यवाही तो होना ही चाहिए ,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...