आपका-अख्तर खान

हमें चाहने वाले मित्र

15 अगस्त 2017

सुदामा कितना ही गरीब हो उससे मित्रता उसे मान सम्मान देकर निभाना ही होगा

खुले घाट ,,खुली नदी ,पर महिलाये नग्न ,,अर्ध नग्न ,,मदहोश होकर न नहाये ,,इसकी रोकथाम के लिए हंसी मज़ाक़ में ही महिलाओं को तहज़ीब का संदेश देने ,,,हर घर में घी ,,मक्खन ,,दूध ,दही ,,की पैदावार के लिए गो पालन करने ,,इनका व्यवसाय न करने ,,खुद खाकर बलिष्ठ होने ,,बिक्री करने वालों का विरोध करने का संदेश हो ,,,मातृत्व प्रेम ,,,सुदामा से मित्रता के संदेशवाहक ,,,सत्यमेवजयते ,,के धर्म युद्ध ,,जेहाद में ,,बुराई के खिलाफ बुराई को जड़ से नष्ट करवाने वाले ,,राक्षसों का अंत कर ,,पीड़ितों का संरक्षण करने वाले ,,जेल में जन्म लेकर भी दुसरो को आज़ादी देने वाले विनम्र ,,चंचल ,,,वीर योद्धा ,,साहसी ,,युद्ध और प्यार में सब जायज़ है का संदेश देने वाले ,,युद्ध में बुराई का अंत करते वक़्त ,,अपना पराया भूलकर बुराई का अंत करने का संदेश ,,गीता का ज्ञान देने वाले ,श्रीकृष्ण का जन्म के जश्न का समय होने वाला है ,,सभी को बधाई ,,मुबारकबाद ,,हम श्रीकृष्ण के हर संदेश को बारीकी से समझकर अपने जीवन में अंगीकार कर सके ,,तो कोई दुर्योधन ,,द्रोपदी का चीर हरण न कर सकेगा ,,,कोई दुर्योधन ,,,भीष्म पितामह ,,द्रोणाचार्य ,,,बुराई का साथ देकर भी जीत नहीं सकेगा ,,,जो धर्म के खिलाफ बुराई के साथ रहेगा उसके प्राण निकलने तक वोह कष्ट में रहेगा ऐसा संदेश सभी को मिलेगा ,,कंस को मरना ही है ,,सुदामा कितना ही गरीब हो उससे मित्रता उसे मान सम्मान देकर निभाना ही होगा ,सर्वशक्तीमान होने के बाद भी ,,शक्तीयो का दुरूपयोग नहीं सिर्फ सदुपयोग करना सीखना होगा ,,,बुरे लोगो की पहले गलतियां माफ़ कर उन्हें माफ़ी का ,,सुधरने का मौक़ा देकर ,,नहीं मानने पर ही उनका अंत करना होगा ,,यह सब सीखना होगा ,,,,,अख्तर खान अकेला कोटा राजस्थान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोस्तों, कुछ गिले-शिकवे और कुछ सुझाव भी देते जाओ. जनाब! मेरा यह ब्लॉग आप सभी भाईयों का अपना ब्लॉग है. इसमें आपका स्वागत है. इसकी गलतियों (दोषों व कमियों) को सुधारने के लिए मेहरबानी करके मुझे सुझाव दें. मैं आपका आभारी रहूँगा. अख्तर खान "अकेला" कोटा(राजस्थान)

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...